सेंट जोजफ कॉलेज का छात्र सादात मलिक ने हरियाणा में आयोजित इंडिया ग्रांड टूर रन्वे में शो स्टापर का ख़िताब अपने नाम किया
नैनीताल। सेंट जोजफ कॉलेज का छात्र सादात मलिक ने हरियाणा में आयोजित इंडिया ग्रांड टूर रन्वे में शो स्टापर का ख़िताब अपने नाम किया। बतादें की नैनीताल के सादात मलिक ने नगर के सेंट जोसफ कालेज व सेंट जेवियर कॉलेज से पढ़ाई की और ग्रुजुवेशन करने के बाद मुंबई में एडिटर के पद पर कार्य कर रहें है और साथ ही अपना मॉडलिंग के क्षेत्र में भी नाम रोशन कर रहें है। उनका अपना यूटूब चैनल भी है। उनके पिता ने भी सेंट जोजफ कॉलेज से शिक्षा प्राप्त की है। उनके पिता बॉबी मलिक भी अभिनय से जुड़े हुए हैं उन्होंने भी कई फ़िल्मों और वेब सिरीज़ में भी काम कर चुके है। इस दौरान नैनीताल में चल रही काफ़ल वेब सिरीज़ की शूटिंग में मुख्य कलाकार दैवेंदु शर्मा उर्फ़ (मुन्ना भैया) के साथ दिखाई देंगे। मां रक्षंदा गृहणी जबकि बहन हमीरा न्यूज़ एंकर है।
Advertisement
Advertisement