सेंट जोसेफ कॉलेज ने मैच जीतकर तीसरा स्थान प्राप्त किया, 15 अगस्त को फाइनल 5 बजे सनवाल स्कूल तथा बीएसएसवी ए के मध्य खेला जाएगा ।

नैनीताल l डीएसए मैदान नैनीताल में सी.आर.एस.टी.सी ओल्ड बॉयज एसोसिएशन द्वारा आयोजित एवं द नैनीताल बैंक लिमिटेड द्वारा प्रायोजित 76वीं एच. एन. पांडे मेमोरियल चिल्ड्रन फुटबाल टूर्नामेंट 2024 में तीसरे स्थान हेतु सेंट जोसेफ कॉलेज एवम पीपी जे दुर्गापुर के मध्य मुकाबला खेला गया । मध्यांतर तक सेंट जोसेफ कॉलेज 2=0 से आगे रही । मध्यांतर के बाद सेंट जोसेफ ने एक गोल और कर 3=0 से मैच जीतकर ने तीसरा स्थान हासिल किया । सेंट जोसेफ के तरफ से आदित्य चौधरी ने दो ,उत्कर्ष ने एक गोल किया ।
इस दौरान अध्यक्ष जगदीश बवाड़ी, महासचिव डा. मनोज बिष्ट , जगदीश लोहनी , लक्ष्मण दास , मोहित लाल साह,बीएस मेहता ,धर्मेंद्र शर्मा ,प्रो. ललित तिवारी, , शैलेंद्र बर्गली, शैलेंद्र चौधरी ,भूपल नयाल, अजय मोहन ,रितेश साह ,विनोद साह शैलेंद्र चौधरी , रोहित जोशी , कमलेश पांडे , विश्व केतु वैद्य आदि उपस्थित रहे। रेफरी देवेंद्र बोरा , भास्कर ,अपूर्व बिष्ट चारू रहे । 15 अगस्त को फाइनल 5 बजे सनवाल स्कूल तथा बीएसएस वी ए के मध्य खेला जाएगा ।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  सतगुरु माता जी के पावन सान्निध्य में भक्ति भाव से परिपूर्ण भक्ति पर्व समागम, परमात्मा से जुड़ाव ही सच्ची भक्ति का आधार, निरंकारी सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement