डायल 112 पर खुद पर फायरिंग की झूठी सूचना देने में एसएसपी ने लिया संज्ञान, मुखानी पुलिस ने डायल 112 का गलत उपयोग कर झूठी सूचना देने वाले के विरुद्ध की कार्यवाही
नैनीताल l 3 जनवरी को थाना मुखानी क्षेत्र में एक व्यक्ति ने डायल 112 पर सूचना दी कि एक अज्ञात व्यक्ति गाड़ी से उन पर फायरिंग कर रहा है।
सूचना संज्ञान में आते ही एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा संबंधित थाना प्रभारी को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। थानाध्यक्ष मुखानी विजय मेहता के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर रवाना हुई। मौके पर जांच एवं CCTV फुटेज व पूछताछ करने पर यह पाया गया कि सूचना झूठी थी। आरोपित व्यक्ति सौरभ बिष्ट द्वारा नशे में जानबूझकर झूठी जानकारी दी गई। इसके परिणामस्वरूप सौरभ बिष्ट निवासी बच्ची नगर कटघरिया के खिलाफ 81 पुलिस एक्ट के तहत कानूनी कार्यवाही की गई तथा भविष्य में इस तरह के कृत्य करने पर कठोर कार्यवाही की चेतावनी दी गई। उक्त व्यक्ति द्वारा अपनी झूठी सूचना के लिए माफी मांगी गई।
नैनीताल पुलिस की अपील झूठी सूचनाएं देना कानूनन अपराध है, और ऐसे मामलों में सख्त कार्यवाही की जाएगी।