खेल महाकुम्भ से ग्रामीण क्षेत्रों के नौनिहालों को प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलेगा—डाo हरीश सिंह बिष्ट


भीमताल l भीमताल विकास खण्ड स्तरीय खेल महाकुम्भ में ब्लॉक प्रमुख डाo हरीश सिंह बिष्ट जी ने मिनी स्टेडियम भीमताल में शुभारम्भ किया। प्रमुख ने कहा शिक्षा के साथ साथ खेलों में भी विद्यार्थियों का शारीरिक व मानसिक विकास होगा खेलने से जहां हम तनाव मुक्त होते हैं तो वहीं हम अपने जीवन मे अनुशासन सीखने के साथ शारीरिक व मानसिक विकास भी होगा साथ ही आज के दौर में खिलाड़ियों के लिए खेल का दायरा महज मनोरंजन और फिटनेस तक सीमित नहीं रहा बल्कि अब इसमें खिलाड़ी को सुनहरा करियर भीं बना सकते हैं खेल महाकुंभ से भी स्वस्थ प्रतिभाएं उभर कर सामने आती हैं। खेल महाकुंभ के आयोजन की यही परिकल्पना है कि ब्लॉक स्तर से प्रतिभाओं को अवसर देते जिला स्तर तथा राज्य स्तर तक मंच मिलेगा। विभिन्न आयु वर्ग के बच्चो को अपनी प्रतिभाओं को निखारने का मौका मिलेगा। बच्चो को हर छेत्र में आगे रहने का समय है। तभी भविष्य में सफल होंगे। विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित किए। इस अवसर पर प्रधान हेमा आर्य, लता पलड़िया, पूरन भट्ट, लक्ष्मण गंगोला, बीडीसी अनिता प्रकाश, नवीन क्वीरा, कमल कुल्याल खण्ड शिक्षा मान सिंह, अजय कुमार, कांडपाल सहित जनप्रतिनिधी छात्र छात्राए शिक्षक मौजूद रहे

Advertisement
Advertisement
Ad
Advertisement
Advertisement