भारत सरकार के वित्तीय समावेशन योजनाओं को जन जन तक पहुचाने के लिए उत्तराखंड ग्रामीण बैंक का प्रधानमंत्री जन धन खाते खोलने के लिए विशेष अभियान

Advertisement

हल्द्वानी l उत्तराखंड ग्रामीण बैंक क्षेत्रीय कार्यालय हल्द्वानी द्वारा समस्त पात्र व्यक्तियों को बैंकिंग प्रणाली से जोड़ने के लिए सहायक महाप्रबंधक कृष्ण मोहन शर्मा के मार्गदर्शन औऱ दूरदर्शी नेतृत्व में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में उत्तराखंड ग्रामीण बैंक की देवलचौड़ शाखा प्रबंधक ऋतु रौतेला, तल्ली बमौरी प्रबंधक खीमा लटवाल तथा दमुआढूंगा प्रबंधक नितिन गुप्ता सहित सम्पूर्ण क्षेत्रीय कार्यालय हल्द्वानी के अधीन कार्यरत शाखाओं द्वारा जन धन खाते खोलने सहित बैंक की समस्त योजनाओं के लिए सघन अभियान चलाया जा रहा है। आज राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जवाहर ज्योति का भ्रमण कर विद्यालय के स्टाफ एवं अध्ययनरत छात्र, छात्राओं को खाता खोलने के लिए प्रेरित किया गया। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका अनिता पाठक सहित विद्यालय के शिक्षकों औऱ अन्य स्टाफ हेतु वेतन के सापेक्ष ओवर ड्राफ्ट सुविधा, भवन ऋण, शिक्षा ऋण तथा कार ऋण सहित अनेक योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी गई। वित्तीय साक्षरता सलाहकार बी डी नैनवाल द्वारा आज उपर्युक्त तीन शाखाओं का भ्रमण कर बैंक की डिजिटल एवं मोबाइल बैंकिंग की जानकारी दी गई।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement