विशेष अभियान चलाया जा रहा है

नैनीताल । गणतंत्र दिवस 26 जनवरी तक जिले में आज से एक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। राज्य सरकार की मंशा के अनुरूप जनपद में गणतंत्र दिवस, 26 जनवरी तक नागरिक सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण एवं स्वच्छ, सुरक्षित तथा सुव्यवस्थित परिवेश के निर्माण हेतु एक विशेष अभियान संचालित किया जा रहा है। इस संबंध में विभागों को आदेश जारी करते हुए जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने अवगत कराया कि इस अभियान के अंतर्गत सभी सड़कों को गड्ढा मुक्त किया जाय। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में सार्वजनिक मार्गों पर विद्यमान गड्ढों की पहचान कर त्वरित मरम्मत की जाय। विशेष रूप से विद्यालय, अस्पताल, बाजार, बस अड्डा एवं आबादी से जुड़े मार्गों को प्राथमिकता के ठीक करें। स्वच्छता अभियान में जन-सहभागिता से
सड़क किनारे, नालियों, सार्वजनिक स्थलों, आबादी के प्रवेश बिंदुओं एवं बसासतों के अंतिम छोर पर विशेष स्वच्छता अभियान चलाया जाए इसमें
नागरिकों, सामाजिक संगठनों, व्यापार मंडलों, स्वयंसेवी संस्थाओं एवं युवाओं की सक्रिय भागीदारी रहे।
शहरी निकाय क्षेत्रों
नगर निगम,नगर पालिका, नगर पंचायत क्षेत्रों में नगर आयुक्त, अधिशासी अधिकारी स्वयं नेतृत्व करते हुए अभियान का संचालन करेंगे। अभियान में अधिकाधिक संख्या में आमजन की सहभागिता भी सुनिश्चित की जाएगी। इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्रों में त्रिस्तरीय पंचायत व्यवस्था (ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत, जिला पंचायत) के निर्वाचित प्रतिनिधि एवं अधिकारीगण स्वेच्छा से सक्रिय सहभागिता करेंगे। जिसमें विशेष रूप से सड़क किनारे, आबादी के आरंभिक बिंदुओं तथा बसासतों के अंतिम छोर पर सफाई एवं सुधार कार्य किए जाएंगे।
जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी,सभी उप जिलाधिकारियों, जिला स्तरीय अधिकारियों, खण्ड विकास अधिकारियों एवं तहसीलदारों को निर्देश दिए हैं कि वह इस अभियान का व्यक्तिगत संज्ञान लेते हुए क्षेत्रवार निगरानी एवं अनुश्रवण सुनिश्चित करेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि
यह अभियान केवल औपचारिकता न होकर जन-संवेदना एवं जन-उत्तरदायित्व का उदाहरण बने, यह सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने जनपदवासियों से अपील की है कि वह भी इस अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लें, स्वच्छता बनाए रखें, प्रशासन का सहयोग करें तथा गणतंत्र दिवस को एक स्वच्छ, सुरक्षित एवं गरिमामय वातावरण में मनाने में सहभागी बनें।











