नैनीताल विद्युत वितरण खंड में लंबित बिजली बिलों की वसूली के लिए विशेष अभियान

नैनीताल। विद्युत वितरण खंड नैनीताल के अंतर्गत नॉन-गवर्नमेंट विद्युत उपभोक्ताओं पर 9 करोड़ 16 लाख 67 हजार रुपये का बिजली बिल लंबित है। यह राशि उन उपभोक्ताओं से प्राप्त नहीं हो पाई है जो विद्युत बिलों का भुगतान समय पर नहीं कर रहे हैं। इस संदर्भ में, ऊर्जा निगम ने फरवरी माह के लिए इस खंड का टारगेट 14.62 करोड़ रुपये निर्धारित किया है, जिसे प्राप्त करने के लिए विशेष कदम उठाए जा रहे हैं।सोमवार को तीन प्रमुख स्थानों—भूमियाधार, तिरछा खेत और मोना, में उपभोक्ताओं की समस्याओं के समाधान के लिए विशेष कैंप आयोजित किए गए। इन कैंपों का उद्देश्य उपभोक्ताओं को नए विद्युत संयोजन उपलब्ध कराना, खराब बिलों को ठीक करना और उपभोक्ताओं की शिकायतों का निराकरण करना था। इसके साथ ही, इन कैंपों में उपभोक्ताओं को बिलों की देयता की जानकारी भी दी गई, ताकि वे जल्द से जल्द अपना भुगतान कर सकें। इसके अलावा, पूरे जनपद में लगभग 11.86 लाख रुपये का राजस्व भी वसूला गया। इसी दौरान 31 विद्युत संयोजनों को विच्छेदित किया गया। यह कदम उन उपभोक्ताओं के खिलाफ उठाया गया जो लंबे समय से अपना बिजली बिल नहीं चुका रहे थे।ऊर्जा निगम ने सभी उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे अपना बकाया बिल शीघ्र भुगतान करें और विद्युत संयोजन विच्छेदन जैसी कार्यवाही से बचें। उपभोक्ताओं को बताया गया है कि समय पर बिल का भुगतान न करने की स्थिति में उनका विद्युत संयोजन काटने की कार्रवाई की जा सकती है, जो कि उनके लिए परेशानी का कारण बन सकता है।ईई एसके सहगल का कहना है कि इस विशेष अभियान से ना केवल राजस्व की वसूली में वृद्धि होगी, बल्कि उपभोक्ताओं को भी उनकी समस्याओं का समाधान प्राप्त होगा। इसके साथ ही, विभाग ने यह भी स्पष्ट किया है कि जो उपभोक्ता जल्द से जल्द अपना बकाया बिल चुकता करेंगे, उन्हें किसी भी प्रकार की विच्छेदन कार्यवाही का सामना नहीं करना पड़ेगा।इस अभियान के सफल संचालन से यह उम्मीद जताई जा रही है कि निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने में मदद मिलेगी और बिजली की बकाया राशि की वसूली में सुधार होगा।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  संयुक्त कर्मचारी महासंग्राम गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रांतीय आवाहन पर नियमितीकरण नियमावली कट ऑफ डेट 2024 को लेकर किया जा रहा राज्य में अनूठा पौधा रोपण आंदोलन आज 229 वे दिन भी जारी रहा
Advertisement