पुलिस के सामने सड़क में पार्क टैक्सी वाहन में तेज आवाज में बजते रहे गाने
नैनीताल। राजभवन रोड पर टोल चुंगी के समीप देर तक एक टैक्सी वाहन पार्क रहा। हद तब हो गई जब पुलिस के सामने ही तेज आवाज में देर तक वाहन में गीत बजते रहे। लोगों ने इसका वीडियो बनाकर पुलिस के उच्चाधिकारियों को भेज कार्रवाई की मांग की है। जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार की शाम फांसी गधेरे राजभवन रोड पर टोल चुंगी के समीप सड़क में यूके 01 टीए 1652 टैक्सी वाहन पार्क था। इस दौरान वाहन चालक ने टैक्सी के दरवाजे खोलकर तेज आवाज में गाने चला दिए। तेज आवाज से आस पास के लोगों को दिक्कत होने। लगी। जब लोगों ने मौके पर जाकर देखा तो वाहन चालक टैक्सी के बाहर खड़े होकर झील की फोटोग्राफी कर रहा था और तेज आवाज में बीज रहे गीत को सामने खड़े पुलिस कर्मी भी सुन रहे थे। लोगों ने इसकी विडीयो बना ली और उच्च अधिकारियों को भेज दी। लोगों का कहना है कि एसएसपी व डीएम कार्यालय के इतने नजदीक ऐसी स्थिति का होना सोचनीय है। उन्होंने वाहन चालक व ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।







