पर्यटन सीजन की समस्या को लेकर व्यापारी व टैक्सी चालकों के साथ एसओ ने ली बैठक
नैनीताल। सरोवर नगरी नैनीताल में पर्यटन सीजन के चलते कई सारी समस्याओं का पुलिस को सामना करना पड़ता है। जिसको लेकर तल्लीताल एसओ रोहिताश सिंह सागर द्वारा गुरुवार को टैक्सी यूनियन ,व्यापारियों सहित अन्य लोगों के साथ बैठक ली।बैठक में तय हुआ कि तल्लीताल में बारी बारी से दो टैक्सी हल्द्वानी जाने वाली व तीन सेक्सी भवाली जाने वाली लगेगी । न्यू बस स्टेशन के समीप बाकी खाली जगह में बाजार से सामान खरीदने वाले ग्राहकों की मोटरसाइकिल अधिकतम आधा घंटे के लिए पार करवाई जाएंगी। रोडवेज की तरफ एक लाइन में अधिकतम आधा घंटा सामान खरीदने वाले अथवा एमरजैंसी वाहन खड़े किए जाएंगे। एसआई ने बताया कि नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी। इस दौरान व्यापार मंडल अध्यक्ष मारुती शाह, अमनदीप सहित अन्य व्यापारी और टैक्सी चालक मौजूद रहे।
Advertisement