श्री राम सेवक सभा में आज एकल होली गायन स्वर्गीय चंद्र लाल साह की स्मृति में किया गया, नैनी महिला एवं बाल विकास समिति सुखाताल में होली महोत्सवं का आयोजन l

नैनीताल l श्री राम सेवक सभा में आज एकल होली गायन स्वर्गीय चंद्र लाल साह की स्मृति में किया गया l जिसमें 25 से ज्यादा होलियारों नए अपनी प्रस्तुति दी । मल्लिका कला केंद्र के 17 विद्यार्थी ने होली का रंग जमाया तो शर्मिष्ठा बिष्ट एवं आनंद बिष्ट होली गायकर कार्यक्रम की शान बढ़ाई तथा मुक्त कंठ से गोली गायन कर होली का रंग बिखेरा। नरेश चम्याल ,दीपा चौधरी ,रक्षित साह ,संगीता बिष्ट ,रुद्राक्ष वर्मा ,जतिन कुमार ,सरिता त्रिपाठी ,वंदना पांडे ,सुशील पांडे, संजय कुमार ,आदित्य कुमार ,वीरेंद्र ,भूमि बदलाकोटी,परी साह,ऋषभ रैकवाल ,रिया ,अनुष्का ,ऋचा सनवाल पूजा ,मोनिका , अवर्णिक जोशी निर्मल जोशी ,भूमिका गोस्वामी ,कैलाश जोशी नए होली गाकर आनंदित किया। राहुल जोशी ,नीरज सती , गिरीश भट्ट,नरेश चम्याल ,कैलाश जोशी ,नए तबला ,हारमोनियम ,लौटे पर संगीत दिया । आज होलियारों ने मिथिला में खेले होली , मारो re मारो पिचकारी , धावा बोले है गिरधारी , चंद्र वेदनी खोलो द्वार ,आज कैलोरिज की ओर, सखी मेरे दोनों हाथ रंग से भरे है, भीगे मोरी चुनरिया , मोरी आंखों में दारी गुलाल ,बिरज में आज होती खेले कान्हा ,,अखिंयन पड़त गुलाल,होली खेल रहे नंदलाल,, मारो नंदलाल मारो पिचकारी,,मृगनयनी के पार ,नैनो में डाले गुलाल , मोपे डालो न रंग गिरधारी प्रस्तुत कर होली के रंगों की बौछार की । सभी होलियारों को प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया तथा आभार व्यक्त किया गया संचालन मुकेश जोशी तथा प्रॉफ ललित तिवारी नए किया । कल 2 बजे स्कूली बच्चों की होली प्रस्तुति होगी। इधर नैनी महिला एवं बाल विकास समिति सुखाताल में होली महोत्सवं का आयोजन किया गया, कार्यक्रम मुख्य अतिथि नगर बालिका अध्यक्ष डॉ0 सरस्वती खेतवाल ने सभी होलियारों कों शुभ आशीष दिया डॉ0 गिरीश रंजन तिवारी कार्यक्रम में सभासद गजाला कमाल, भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष कविता गंगौला पूर्व सभासद निर्मला चन्द्रा, रेखा आर्य,प्रधानाचार्य बिशन सिंह मेहता, कुसुम तिवारी, ममता रावत, सुमन, शांती, प्रेमा गीता, शालू, मोहिनी,भावना,आदि उपस्थित है, संस्था की अध्यक्ष शैलजा ने सभी का आभार व्यक्त किया l

यह भी पढ़ें 👉  सीएमबीएडीपी योजना के तहत कुमाऊँ मंडल विकास निगम द्वारा संचालित रिवर राफ्टिंग प्रशिक्षण के दूसरे चरण के दूसरे दिन भी राफ्टिंग प्रशिक्षण जारी रहा ।
Advertisement
Advertisement