श्रीमद् देवी भागवत कथा छठे दिन भी जारी

नैनीताल l श्री राम सेवक सभा द्वारा आयोजित श्रीमद् देवी भागवत महापुराण के छठे दिन व्यास देवेश शास्त्री ने वृत्तासुर की कथा सुनाई । व्यास जी ने देवी की महिमा और शक्ति को बताया जब, देवी वृत्तासुर का वध करके देवताओं की रक्षा करती हैं.।
छठे दिन की कथा में व्यास जी ने कहा कि वृत्तासुर नामक एक शक्तिशाली असुर जो इंद्र को भी परेशान करता है तथा वृत्तासुर को ब्रह्मा जी ने वरदान दिया था कि उसे कोई भी देवता, असुर, या मानव नहीं मार सकता है । तब देवताओं को वृत्तासुर से मुक्ति पाने के लिए देवी के पास जाना पड़ा देवी से प्रार्थना की । देवी, देवताओं की प्रार्थना सुनकर, वृत्तासुर से युद्ध करने के लिए तैयार हो जाती हैं. देवी वृत्तासुर से युद्ध करती हैं और अंत में उसे पराजित कर देती हैं. देवी के द्वारा वृत्तासुर का वध करने के बाद, देवता देवी की प्रशंसा करते हैं और उनकी शक्ति और महिमा को स्वीकार करते हैं.
इस कथा का महत्व यह है कि यह देवी के शक्ति, दया, और करुणा को दर्शाती है। यह कथा यह भी बताती है कि देवी भक्तों की रक्षा करती हैं और उन्हें संकट से बचाती हैं । बारिश के बावजूद भी श्रद्धालु श्री मद देवी भागवत पुराण में देवी के शक्ति को जानते रहे।। आज यजमान रहे इस अवसर पर मनोज साह ,जगदीश बावड़ी पालिका अध्यक्ष डॉ सरस्वती खेतवाल ,अशोक साह , बिमल चौधरी , मुकेश जोशी ,राजेंद्र लाल साह, देवेंद्र लाल साह,हीरा सिंह ,कैलाश बोरा , मिथिलेश पांडे ,आनंद बिष्ट ,हरीश पंत ,राजेंद्र बिष्ट ,बिमल साह ,ब बिमल चौधरी ,भुवन बिष्ट , मुन्नी भट्ट , जया पालीवाल ,सुमन साह , मोहित लाल साह सहित ,भावना , पुष्पा बावड़ी ,केदार सिंह राठौर ,खुशहाल कार्की , आनंद बिष्ट हरीश राणा ,दिनेश भट्ट , धर्मेंद्र शर्मा दर्शन ,गोविंद सिंह , ललित साह,प्रॉफ ललित तिवारी , सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।



