श्री राम सेवक सभा कार्यकारिणी की आज आवश्यक समीक्षा बैठक सभा भवन में संपन्न हुई

नैनीताल l श्री राम सेवक सभा कार्यकारिणी की आज आवश्यक समीक्षा बैठक सभा भवन में संपन्न हुई l जिसमे श्री रामलीला महोत्सव 2024 पर चर्चा हुई । बैठक में 3 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक श्री रामलीला महोत्सव भव्यता से मनाने का निर्णय लिया गया तथा सभी नैनीताल वासियों और राम प्रिय से सहयोग की प्रार्थना तथा महोत्सव में आमंत्रित किया गया है । कार्यकारिणी की बैठक मार विजयादशमी पर्व 12 अक्टूबर पर अवश्य निर्णय लिए गए। बैठक की अध्यक्षता मनोज साह तथा संचालन जगदीश बावड़ी ने किया । बैठक में गत वर्ष 2023, 24 का बजट पास किया गया। बैठक में गिरीश जोशी ,अशोक साह ,बिमल साह , बिमल चौधरी , ,राजेंद्र लाल साह ,राजेंद्र बजेठा , देवेंद्र लाल साह , भीम सिंह कार्की ,ललित साह, ,प्री ललित तिवारी उपस्थित रहे ।
Advertisement



Advertisement