श्री राम सेवक सभा में आज महिलाओं के साथ के आवश्यक बैठक संपन्न हुई

नैनीताल l श्री राम सेवक सभा में आज महिलाओं के साथ के आवश्यक बैठक संपन्न हुई जिसमे श्री नंदा देवी महोत्सव 2024 तथा श्री रामलीला महोत्सव कार्यक्रम 2024 को सफल बनाने में सभी का सहयोग मांगा गया तथा महोत्सव पर व्यापक चर्चा हुई तथा सभी से महोत्सव को सफल बनाने की अपील की गई । आज की बैठक में मुख्य अतिथि विधायक सरिता आर्य रही । श्री नन्दा देवी महोत्सव 2024 ,8 सितंबर से रविवार 15 सितंबर 2024 तक आयोजित किया जाएगा । अष्टमी 11 सितंबर को है । बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष मनोज साह तथा संचालन महा सचिव जगदीश बावड़ी ने किया । विधायक सरिता आर्य ने कहा कि मां का आशीर्वाद सभी पर बना रहे तथा सभी लोग निरोगी रहे । बैठक में तय हुआ कि श्री नंदा महोत्सव को अंतरराष्ट्रीय पहचान बनाने हेतु हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा । बैठक में यह भी तय हुआ कि साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाएगा ।सभी दुकानदार तथा भंडारे में डस्ट बिन जरूरी होगा तथा डोला विसर्जन में ठंडी सड़क में कम संख्या रहने की अपील भी की गई। कदली वृक्ष का चयन शीघ्र किया जाएगा। बैठक में विधायक ने स्ट्रीकर नंदा महोत्सव जारी किया ,बैठक में जीत सिंह आनंद को शॉल उड़ाकर सम्मानित किया गए ।बैठक में बड़ी संख्या में महिलाओं नए भाग लिया । बैठक में 10 सितंबर को क्विज तथा पहाड़ी गीत प्रतियोगिता की जानकारी भी दी गई इस अवसर पर शांति मेहरा ,मुकेश जोशी ,जीत सिंह आनंद ने भी संबोधित किया ।बैठक में , गिरीश जोशी , उपाध्यक्ष अशोक साह , प्रबंधक बिमल चौधरी , कोषाध्यक्ष विमल साह प्रॉफ ललित तिवारी ,राजेंद्र लाल साह , धर्मेंद्र शर्मा , डॉक्टर सरस्वती खेतवाल ,घनश्याम लाल साह ,ललित साह ,भुवन बिष्ट , गोधन सिंह,, हीरा रावत ,गिरीश भट्ट , तारा राणा ,ज्योति डोंडियाल, जीवंती भट्ट ,मोनिका साह ,रेशमा टंडन ,सुनीता वर्मा ,भावना ,आनंद बिष्ट ,मोहित साह ,तनुजा अदिति भीम सिंह कार्की,निधि कंसल, चेली आर्ट्स ,तुलसी कथायत ,कविता गंगोला मंजू कोट लिया , तनु डालाकोटी ,मंजू कांडपाल, मोहिनी ,सावित्री सनवाल ,दीपा जोशी ,तुलसी ,हेमा जोशी ,विनीता पवार , दिनेश भट्ट ,ममता रावत , बबलीआदि शामिल रहे ।

यह भी पढ़ें 👉  भाजपा प्रत्याशी जीवंती भट्ट ने समर्थकों के साथ घर-घर जाकर वोट मांगे
Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement