श्री राम सेवक सभा द्वारा आज नैना पीक रेंज में वृहद पौधारोपण कार्यक्रम सम्पन्न किया। एक पेड़ मां के नाम तथा हरेला महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत देवदार के 100 पौधे लगाए गए ।

नैनीताल । श्री राम सेवक सभा द्वारा नैना पीक रेंज में वृहद पौधारोपण कार्यक्रम सम्पन्न किया। एक पेड़ मां के नाम तथा हरेला महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत देवदार के 100 पौधे लगाए गए ।देवदार, देवदारु का पौधा हिमालय क्षेत्र का सांस्कृतिक और धार्मिक प्रतीक है। इसे “देवताओं का पेड़” तथा पवित्र माना जाता है । भगवान शिव से जुड़ा हुआ है।
पवित्रता और आध्यात्मिकता: को समाहित करता मंदिरों और धार्मिक ग्रंथों में इसका उल्लेख मिलता है।
देवदार का पेड़ शक्ति और लचीलेपन का प्रतीक है।
देवदार का उपयोग पारंपरिक चिकित्सा में भी किया जाता है। देवदार का पेड़ कवियों और कलाकारों को प्रेरित करता है।
देवदार के जंगल हिमालयी क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के लिए एक पवित्र स्थान हैं। आज देव शयनी एकादशी पर पौधारोपण संपन्न हुआ ।सावन में श्री राम सेवक सभा के इस कार्यक्रम को वार्षिक कैलेंडर में शामिल किया गया है । आज कार्यकारिणी सदस्यों के साथ बल कलाकारों ने इस कार्यक्रम में शिरकत की । इन सभी ने पहले गड्ढे किए तथा पौधे रोपण किया वन विभाग द्वारा कार्यक्रम में उल्लखेनीय योगदान किया गया । हरेला महोत्सव में आज अध्यक्ष मनोज साह ,अशोक साह , बिमल चौधरी ,राजेंद्र सिंह बिष्ट ,विमल साह ,पूर्व अध्यक्ष मुकेश जोशी ,गिरीश भट्ट ,कमलेश ढोंडियाल , मिथिलेश पांडे ,हीरा सिंह ,आनंद बिष्ट ,हरीश राणा , मोहित लाल साह, भुवन बिष्ट ,अमर साह, अतुल साह , पूर्व सभासद तारा राणा , रेंजर कार्की ,गोधन सिंह , देवेंद्र, दीवान ,आशु बोरा ,प्रॉफ ललित तिवारी शामिल रहे ।







