दुखद समाचार भूगर्भशास्त्री कोटलिया का निधन
नैनीताल l उत्तराखंड के प्रमुख भूगर्भशास्त्री बी एस कोटलिया का निधन हो गया है l ज़िला न्यायालय नैनीताल की वरिष्ठ अधिवक्ता व उपभोक्ता फोरम की पूर्व सदस्य श्रीमती मंजू कोटलिया के पति का आकस्मिक निधन हो गया है l उनके निधन पर नगर के विभिन्न संगठनों के लोगों ने गहरा दुख व्यक्त किया है l कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ नैनीताल कूटा ने भूगर्भ शास्त्री डॉक्टर बी एस कोटलिया 67 वर्ष के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है ।उनका आज दिल्ली में निधन हो गया तथा अंतिम संस्कार चित्रा शीला घाट में कल किया जाएगा गया । प्री कोटलिआ समर्पित विज्ञानी थे । कुलपति प्रो दीवान सिंह रावत सांसद अजय भट्ट विधायक सरिता आर्या सांसद प्रतिनिधि गोपाल रावत भाजपा नेता मोहित आर्य ,प्री नीता बोरा शर्मा , प्री संजय पंत प्रो ललित तिवारी प्री राजीव उपाध्याय ,प्री प्रदीप गोस्वामी ,डॉक्टर दीपा सहित पूर्व कार्यपरिषद सदस्य अरविंद पड़ियार ,तारा बोरा एवम कूटा ने दुख प्रकट किया है कूटा की तरफ से अध्यक्ष प्रो.ललित तिवारी महासचिव डॉ.विजय कुमार उपाध्यक्ष प्रो नीलू लोधियाल डॉक्टर दीपक कुमार ,उपसचिव डॉक्टर संतोष कुमार ,डॉक्टर दीपाक्षी जोशी डॉक्टर दीपिका गोस्वामी ,,प्रो अनिल बिष्ट ,डॉक्टर उमंग सैनी,डॉक्टर पैनी जोशी ,डॉक्टर सीमा चौहान , डॉक्टर दीपिका पंत ,डॉक्टर नागेंद्र शर्मा ,डॉक्टर युगल जोशी , ने गहरा दुख व्यक्त किया है ।