डीएसबी परिसर के वनस्पति विज्ञान विभाग में शोध छात्रा साइमा अल्ताफ ने अपनी पीएचडी की अंतिम मौखिक परीक्षा दी

नैनीताल l डीएसबी परिसर के वनस्पति विज्ञान विभाग में शोध छात्रा साइमा अल्ताफ ने अपनी पीएचडी की अंतिम मौखिक परीक्षा दी । साइमा ने स्टडीज ऑन डायवर्सिटी एंड सीजनल वैरिएशन ऑफ एक्वेटिक हाइपोमाइसेट्स इन नंधौर रिवर एंड देयर रोल एज प्लांट ग्रोथ प्रमोटर्स विषय पर शोध कार्य किया । कश्मीर निवास साइमा नए आईपीपीजीपीजी महिला कॉलेज की डॉक्टर सरस्वती बिष्ट के निर्देशन में अपना शोध कार्य संपन्न किया । विभागाध्यक्ष प्रो एसएस बरगली द्वारा संपन्न कराई गई तथा एक्सपर्ट डॉक्टर सुच्ची श्रीवास्तव वरिष्ठ वैज्ञानिक एनबीआरआई लखनऊ रही। मौखिक परीक्षा ऑनलाइन संपन्न हुई जिसमें निदेशक विजिटिंग प्रोफेसर निदेशालय प्रो ललित तिवारी , प्रो सुषमा टम्टा ,प्रो नीलू लोधियाल , डॉक्टर कपिल खुलबे,डॉक्टर नवीन पांडे ,डॉक्टर प्रभा पंत , रुचि जलाल ,अर्चना फर्तियाल, गीतांजलि ,वसुंधरा,हिमानी वर्मा , चारू ,आदि उपस्थित रहे।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रांतीय आवाहन पर नियमितीकरण नियमावली कट ऑफ डेट 2024 को शीघ्र जारी करने को लेकर किया जा रहा राज्य में अनूठा पौधा रोपण आंदोलन 193वे दिन भी जारी रहा।
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement