शेरवानी कर्मियों ने सफाई की कैनेडी पार्क में

नैनीताल l होटल शेरवानी हिलटॉप कर्मियों ने गुरुवार को मालरोड से लगे कैनेडी पार्क में सफाई अभियान चलाया। पार्क से प्लास्टिक की खाली बोतलें, भुट्टे समेत कूड़ा कचरा एकत्र कर डस्टबीन में डाला। जीएम सिद्धार्थ शर्मा ने कहा कि होटल प्रबंधन नगर के प्रति अपनी नैतिक जिम्मेदारी के चलते समय समय पर स्वच्छता अभियान चलाते आ रहा है। जिसके क्रम में कैनेडी पार्क में सफाई अभियान जारी रखाकी गई। नगर के तमाम हिस्सों ने सफाई अभियान जारी रखा जाएगा। इस अवसर पर प्रबंधक जे एस बिष्ट, प्रबंधक दिनेश पालीवाल समेत अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

Advertisement