हिन्दी दिवस पर शैल कला संस्था ने कार्यक्रम आयोजित किया

देहरादून l राजकीय इंटर कॉलेज डोभाल वाला में हिंदी दिवस के उपलक्ष में शैल कला एवं ग्रामीण विकास समिति के सौजन्य से एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस विचार गोष्ठी में मुख्य अतिथि व वक्ता के रूप में सुप्रसिद्ध लोक संस्कृति के संवाहक गीतकार/संगीतकार /गायक संतोष खेतवाल द्वारा हिन्दी दिवस के उपलक्ष में सभी को शुभकामनाएं देते हुए एक नेपाली गीत की प्रस्तुति दी गई,
कार्यक्रम अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह बिष्ट द्वारा हिन्दी भाषा के महत्त्व व संवर्धन पर अपने विचार प्रकट किए, विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित श्रीमती सुलोचना परमार “उत्तरांचली” ने हिंदी के विकास से सम्बन्धित एक कविता सुनाई गई, राजीव पटेल ने देश भक्ति पर आधारित एक गीत की प्रस्तुति दी, लक्ष्मी चंद ने हिंदी गीत सुनाया, रंगकर्मी राजीव शुक्ला जी ने अपनी रचना को गीत के माध्यम से प्रस्तुत किया,
गति संस्था के सचिव नीरज उनियाल द्वारा हिन्दी के सम्मान पर एक कविता सभी के समक्ष प्रस्तुत की। वरिष्ठ समाज सेवी स्वामी एस. चंद्रा को डॉक्टरेट की मानद उपाधि प्राप्त होने पर सभी ने सम्मानित किया व उनके कार्यों की भी सराहना की गई। डॉ संदीप गौतम द्वारा हिन्दी दिवस के उपलक्ष में कुछ हिंदी प्रेमियों को प्रमाण-पत्र वितरित किए गए।
इस कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी नीरज उनियाल सचिव ग्रासरूट अवेयरनेस एंड टेक्निकल इंस्टीट्यूट फॉर सोसायटी (गति) द्वारा किया गया।कार्यक्रम के अंत में डॉ. स्वामी एस. चंद्रा द्वारा सभी अतिथियों का आभार व्यक्त दिया गया। इस अवसर पर उत्तराखंड केंद्रीय पेंशनर एसोसियेशन के अध्यक्ष रवींद्र दत्त सेमवाल एवं कार्यकारणी सदस्य श्रीकांत विमल, नवीन कहेड़ा, हरविंदर सिंह कुकरेजा, उमेश्वर सिंह रावत, सतेन्द्र बिष्ट, आलम सिंह रावत, राजेंद्र शंकर, राजेंदर सिंह रावत, विश्वामित्र सैनी, संजय थापा, अरुण कुमार शर्मा, गोविंद सिंह गुसाईं, दीप कुमार ममगाईं, आदित्य नय्यर, आकाश खंडूरी, डॉ. शरद चंद बडोनी, डॉ संदीप गौतम, लीना, गायत्री भंडारी, नीता चंद्रा, अंशुल चौधरी, रितिक मेहरा, विनोद डालिया, तिलक राज सोनकर, देवेन्द्र सैनी, सतीश सवाई, आंनद स्वरूप, मोहित कोटि, श्रीमती लता नय्यर, श्रीमती शीतल कैंथोला, निशा कैंथोला, भूपेश कैंथोला, मुकेश खेड़ा, चंद्रकिरण राणा, सच्चिदा नन्द डोभाल, अमित परमार, पंकज कुमार, सुरेन्द्र शाह, मनीष चंद्रा, अंकित चंद्रा, आकाश भट्ट, पूजा चंद्रा आदि गणमान्य उपस्थित रहे।

Advertisement