प्रथम कुमाउं कप फुटबॉल प्रतियोगिता: सुपर लीग मुकाबले में शीला माउंट ने दर्ज की जीत

नैनीताल। नगर के ऐतिहासिक फैलट्स मैदान में नगर पालिका मनोरंजन क्लब द्वारा आयोजित प्रथम कुमाउं कप फुटबॉल प्रतियोगिता के सुपर लीग मुकाबले के तीसरे दिन बुधवार को शीला माउंट व फंटूस फुटबॉल क्लब के मध्य खेला गया।जिसमे शीला माउंट ने 4-1 से मैच जीत लिया।कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पूर्व नगर पालिकाध्यक्ष सचिन नेगी व विशिष्ट अतिथि नारायण नगर सभासद भगवत रावत ने खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त किया।भगवत मेर,अनिल रावत,दीपक ने रेफरी की भूमिका निभाई जबकि हंसा बहुगुणा व तुषार जोशी ने सकोरर की भूमिका निभाई।सचिव विलाल अली ने बताया कि विजेता टीम को 50 हजार रुपये नगद व ट्रॉफी तथा उपविजेता टीम को 25 हजार रुपये नगद व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया जाएगा।
Advertisement










