शौर्य क्लब इटावा व एफसीआई दिल्ली ने जीते मुकाबले

Advertisement

नैनीताल::::: जिमखाना और डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित जिमखाना क्रिकेट कप टूर्नामेंट में रविवार को पहला मुकाबला ब्राइट क्रिकेट क्लब दिल्ली और शौर्य क्लब इटावा के मध्य खेला गया शौर्य क्लब इटावा ने प्रथम बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 222 रन बनाए जिस में सर्वाधिक हर्ष त्यागी ने 88 व कृतज्ञ ने 66 रनों का योगदान दिया ब्राइट क्रिकेट क्लब दिल्ली की ओर से विनोद ने तीन विजय ने एक खिलाड़ी को आउट किया जवाब में ब्राइट क्रिकेट क्लब दिल्ली 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 133 रन ही बना पाई जिस में सर्वाधिक आकाश ने नाबाद 79 और विजय ने नाबाद 17 रनों का योगदान दिया इटावा की ओर से जितेश और हर्ष ने एक-एक विकेट लिया दूसरा मैच एफसीआई दिल्ली और हरीपुरा धमाका क्लब हरिद्वार के मध्य खेला गया जिसमें प्रथम बल्लेबाजी करते हुए एफसीआई दिल्ली में निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 158 रन बनाए जिस में सर्वाधिक नितिन सैनी ने 52 और आकाश तोमर ने 36 रन बनाए हरीपुरा धमाका क्लब की ओर से अंकित और राहुल ने दो-दो शैम्पी और विशाल ले 1-1 खिलाड़ी को आउट किया जवाब दें हरीपुरा धमाका क्लब 20 ओवर में 143 रन 7 विकेट के नुकसान पर बना पाई जिसमें सार्वजनिक सरवन ने 52 विशाल ने 36 रनों का योगदान दिया एफसीआई दिल्ली की ओर से राघव और नीरज ने दो दो आकाश और राहुल ने एक-एक खिलाड़ी को आउट किया आज के मैच के निर्णायक मोहम्मद जावेद विनय चौधरी गोपाल खेड़ा सुमित सा स्कोरर धीरज पांडे कल प्रतियोगिता के अंतर्गत दो मैच खेले जाएंगे पहला मैच के के ग्रुप दिल्ली और आर्यन क्लब अमरोहा के मध्य दूसरा मैच नॉकआउट मुरादाबाद और विज्ञान एकेडमी के मध्य खेला जाएगा।

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement