शारदा संघ व युगमंच संस्था के तत्वाधान में सुगम संगीत प्रतियोगिता 28 व 29 अक्टूबर को होगी

नैनीताल l शारदा संघ व युगमंच संस्था के तत्वाधान में 28 व 29 अक्टूबर शनिवार व रविवार को डॉक्टर सुशीला शाह की स्मृति में सुगम संगीत प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है l जिसमें भजन, गजल व लोक गीत प्रस्तुत किए जाएंगे l युगमंच संस्था के अध्यक्ष जहूर आलम ने बताया कि प्रतियोगिता शारदा संघ के सभागार में शनिवार को 4:00 बजे से शुरू होगी l उन्होंने बताया प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागी शारदा संघ तथा युगमंच संस्था से संपर्क कर सकते हैं l

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  यातायात सुरक्षा के प्रति रामनगर पुलिस, कालाढूंगी व मुक्तेश्वर पुलिस ने सड़कों में रैली एवं स्कूलों में PPT के माध्यम से किया जागरूकसीपीयू हल्द्वानी ने स्कूली बच्चों को जागरूकता के साथ साथ नो पार्किंग में खड़ी 29 वाहन चालकों पर की कार्यवाही
Advertisement