सेवा पखवाड़ा जनसेवा के लिए समर्पित संकल्प – भावना मेहरा

भीमताल/धारी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस अवसर पर सेवा पखवाड़ा के तहत धारी में कार्यशाला का आयोजन किया गया कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश महामंत्री भावना मेहरा ने कहा कि “सेवा ही संगठन का मूल मंत्र है” और सेवा पखवाड़ा समाज के प्रत्येक वर्ग तक सरकार की योजनाओं और संवेदनाओं को पहुँचाने का संकल्प है कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने सदैव “जनसेवा ही ईश्वर सेवा” की भावना को जीवन में आत्मसात किया है यह पखवाड़ा प्रत्येक कार्यकर्ता के लिए एक अवसर है कि वह समाज की अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक सेवा भाव से पहुँचे पखवाड़े के तहत स्वच्छता अभियान रक्तदान शिविर स्वास्थ्य जांच शिविर तथा विभिन्न जनसेवी गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा बैठक में विधायक राम सिंह कैड़ा ने कहा कि सेवा पखवाड़ा समाज के कमजोर वर्गों को सशक्त बनाने और जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल तक पहुँचाने का महत्वपूर्ण माध्यम है उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे सेवा कार्यों में पूर्ण निष्ठा और समर्पण के साथ जुड़ें कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष कृष्णा चंद्र पूर्व मण्डल अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट राजेंद्र प्रसाद दीपा बिष्ट संजय बिष्ट विवेक डंगवाल प्रकाश चंद्र नानू प्रमोद बेलवाल दिनेश बिष्ट गौरव बिष्ट वीरेंद्र सिंह गंगा सिंह पुरन मिश्रा प्रकाश मेलकानी आन सिंह दीपू कोरंगा पान सिंह भवान सिंह मोहन सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें 👉  कुमाऊँ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. दीवान सिंह रावत को विज्ञान और शोध कार्य के लिए प्रतिष्ठित सम्मान फैलो ऑफ़ नेशनल एकेडमी (एफएनए) मिलने पर रसायन विज्ञान विभाग द्वारा उनका स्वागत और अभिनंदन किया गया.

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement