वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री चंपा आर्य का निधन
नैनीताल। कांग्रेस की वरिष्ठ नेता चंपा आर्य का निधन हो गया है । जिनका बुधवार को पाईंस स्थित श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया गया , उनके निधन पर कांग्रेसी नेताओं ने शोक व्यक्त किया है । मल्लीताल रॉयल होटल कम्पाउंड निवासी चम्पा आर्य पिछले कुछ दिन से अस्वस्थ थी,जिनका बीते दिन मंगलवार को निधन हो गया था । जिनका बुधवार को पाइंस स्थित श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया गया।
चंपा आर्य अपने पीछे पति किशोरी लाल , पुत्र दीपक , एक दिवंगत पुत्र का परिवार व विवाहिता पुत्री को छोड़ गई हैं ।।
बता दें की मूलतः खुर्पाताल निवासी चम्पा आर्य कांग्रेस की एक मजबूत स्तम्भ थी इसके साथ ही वह पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी , हरीश रावत की निकट सहयोगी रही । वे महिला कांग्रेस की वर्षों तक नैनीताल नगर अध्यक्ष भी रही । उनके निधन पर कांग्रेस के नगर अध्यक्ष अनुपम कबड्डवाल सहित अन्य कांग्रेसियों ने गहरा दुख व्यक्त किया है l








