शिप मॉडलिंग कार्यक्रम में सीनियर कैडेट कैप्टेन निष्ठा व तुषार का हुआ चयन- उत्कृष्ट प्रस्तुति के लिए एससीसी निष्ठा जोशी की हुई सराहना

नैनीताल। आरडीसी-2026 के दौरान आयोजित शिप मॉडलिंग कार्यक्रम में सीनियर कैडेट कैप्टेन निष्ठा जोशी व कैडेट तुषार पांडेय का चयन किया गया। दोनों ने शिप मॉडलिंग पर रक्षा मंत्री, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ, चीफ ऑफ नेवल स्टाफ, थलसेना प्रमुख तथा दिल्ली की मुख्यमंत्री को विस्तृत ब्रीफिंग प्रदान की। उत्कृष्ट प्रस्तुति के लिए एससीसी निष्ठा जोशी की विशेष सराहना की गई तथा उन्हें प्रशंसा स्वरूप पिन भेंट कर सम्मानित किया गया।लीडिंग कैडेट करन सिंह राणा का चयन नेवल प्लाटून के गार्ड कमांडर के रूप में किया गया। उन्होंने प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री, सीडीएस, सीएनएस, सीओएएस तथा दिल्ली की मुख्यमंत्री सहित अनेक विशिष्ट अतिथियों को गार्ड प्रस्तुत किया। साथ ही कैडेट करन सिंह राणा ने एनसीसी कंटिंजेंट का नेतृत्व करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेकर कुमाऊं विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व किया। नेवल एनसीसी कैडेट्स को राष्ट्रपति भवन भ्रमण का भी गौरव प्राप्त हुआ, जहां उन्होंने राष्ट्रपति से भेंट की, जो उनके लिए अत्यंत प्रेरणादायक अनुभव रहा। इसके अतिरिक्त, कैडेट भूमिका जलाल का चयन आरडीसी-2026 में उत्तराखंड निदेशालय की झांकी के प्रतिनिधित्व के लिए किया गया। वहीं नेवल कैडेट्स मनीष महरा, सुशांत सिंह राणा, हरविंदर सिंह, पायल भोज, दीपांजलि, गीतांजलि एवं पायल जलाल ने प्रधानमंत्री रैली में प्रतिभाग कर अनुशासन और समर्पण का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
एनसीसी अधिकारी सब लेफ्टिनेंट प्रो. रीतेश साह ने कहा कि आरडीसी-2026 में नेवल एनसीसी के कैडेट्स का चयन और उनका उत्कृष्ट प्रदर्शन यह दर्शाता है कि कुमाऊं विश्वविद्यालय के युवा राष्ट्रसेवा, नेतृत्व और अनुशासन के उच्च मानकों पर खरे उतर रहे हैं। कैडेट्स की इस उपलब्धि पर कुलपति प्रो. कर्नल दीवान सिंह रावत, कैप्टन मृदुल साह, कमांडिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट कमांडर अनिल महास, कुलसचिव डॉ. एमएस मंदरवाल, प्रो. नीता बोरा शर्मा, प्रो. संजय पंत आदि ने हर्ष व्यक्त किया है।











