वाणिज्य के दो शोधार्थियों का सहायक लेखाकार पद पर चयन
नैनीताल। कुमाऊं विवि के डीएसबी परिसर स्थित वाणिज्य संकाय के दो शोधार्थियों का लोक सेवा उत्तराखंड से सहायक लेखाकार उत्तराखंड सरकार के पद पर चयन हुआ है। वाणिज्य विभाग के संकायाध्यक्ष एवं विभागाध्यक्ष प्रो. अतुल जोशी के निर्देशन में शोध कार्य कर रही मीनू जोशी तथा एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. विजय कुमार के निर्देशन में शोध में कार्य कर रहे आशु तोमर का चयन उत्तराखंड सरकार के विद्यालय शिक्षा विभाग तथा आपदा प्रबंधन विभाग देहरादून में सहायक लेखाकार के पद पर चयन हुआ है। लोक सेवा आयोग उत्तराखंड की ओर से आयोजित विभिन्न स्तरों की परीक्षा उत्तीर्ण कर अंतिम चयन सहायक लेखाकार पद के लिए किया गया है। इस अवसर पर संकायाध्यक्ष एवं विभागाध्यक्ष प्रो. अतुल जोशी, डॉ. आरती पंत, डॉ. विजय कुमार, डॉ. ममता जोशी, डॉ. निधि वर्मा, डॉ. हिमानी जलाल, डॉ. मनोज पांडे, डॉ. जीवन उपाध्याय, डॉ. विनोद जोशी, अंकिता आर्या, डॉ. तेज प्रकाश, डॉ. पूजा जोशी, रितिशा शर्मा, शोध छात्र आस्था अधिकारी, पंकज भट्ट , सुबिया नाज, अनिल ढैला, घनश्याम, राधादेवी, विशन चंद्र आदि ने बधाई दी है।