बद्रीनाथ धाम यात्रा का दूसरा दल रवाना हुआ

नैनीताल l पर्यटक आवास गृह पिथौरागढ़ में पंडित दीनदयाल मातृ पितृ तीर्थाटन योजना के तहत उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद पिथौरागढ़ द्वारा आयोजित पिथौरागढ़ से बद्रीनाथ धाम यात्रा का दूसरा दल रवाना हुआ। कुमाऊं मंडल विकास निगम के प्रबंधक व यात्रा के नोडल अधिकारी दिनेश गुरु रानी ने तीर्थ यात्रियों को हिमालय बचाओ अभियान के तहत शपथ दिलाई व शपथ रजिस्टर भरवाया। उन्होंने यात्रियों को बागेश्वर, बैजनाथ, जोशीमठ, बद्रीनाथ में पौधारोपण हेतु पौधे दिए। यात्रियों ने मानसरोवर यात्री वाटिका में पौधारोपण किया। सभी यात्रियों ने दिनेश गुरु रानी द्वारा चलाई गई मुहिम एक पौधा धरती मां के नाम का स्वागत करते हुए कहा कि वह यात्रा पूरी करने के उपरांत भी अपने जन्मभूमि कर्मभूमि में भी पौधा रोपण करेंगे।
दिनेश गुरुरानी ने कहा कि वह अपनी मुहिम हिमालय बचाओ अभियान को जारी रखेंगे व प्रत्येक यात्री व पर्यटक को अपनी मुहिम से जोड़ेंगे।
यात्रा दल को हरी झंडी दिनेश गुरु रानी व किरण ऐरी द्वारा दिखाई गई। यात्रा दल में 21 महिला व 10 पुरुष शामिल है यात्रा का रात्रि विश्राम बागेश्वर में होगा। यात्री दल का स्वागत करने वालों में पर्यटन विभाग के विजय पांडे, किरण ऐरी ,अनीता ,मोहन सिंह, शेर सिंह ,हर सिंह, वेद प्रकाश ,विजय बोरा ,पदम सिंह राजेंद्र सिंह सौरभ खोलिया गोपाल ,! महेश कुमार सहि निगम कर्मी उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement
Ad Ad
Advertisement