डीएसए नैनीताल के तत्वाधान में आयोजित द्वितीय बालिका फुटबॉल प्रतियोगिता शुरू, उद्घाटन मुकाबला ऑल सेंट कॉलेज ने जीता

नैनीताल l डीएसए नैनीताल के तत्वाधान में आयोजित द्वितीय बालिका फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन डीएसए नैनीताल के मैदान में किया गया जो कि स्वर्गीय कैलाश बिष्ट की याद में आयोजित हुआ जो कि फुटबॉल क्रिकेट और हॉकी के बहुत ही बेहतरीन खिलाड़ी थे इस टूर्नामेंट का उद्घाटन नगर पालिका की अध्यक्ष श्रीमती सरस्वती खेतवाल ने किया उनके साथ सभी नगर पालिका के सभासद मौजूद थे और डी एस ए नैनीताल के सभी पदाधिकारी डी एस ए नैनीताल के महासचिव अनिल गढ़िया फुटबॉल सेक्रेटरी पवन खनायत बालीबाल सचिव शैलेन्द्र बर्गली और क्रिकेट सचिव रवि प्रकाश जोशी वह अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने बालिका फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन किया आज का उद्घाटन मैच ऑल सेंट कॉलेज व सेंट जॉन्स के बीच खेला गया जिसमें ऑल सेंट कॉलेज 3-0 से विजयी रहा।इस अवसर पर नैनीताल के खेल प्रेमी जनता में इस टूर्नामेंट को लेकर बहुत ही उत्साह दिखाई दे रहा है कविता गंगोला ने भी टूर्नामेंट को आगे बढ़ाने के लिए अपना बहुमूल्य योगदान दिया है और आगे भी उनके द्वारा इस टूर्नामेंट को आगे बढ़ाने में प्रोत्साहन दिया जाएगा इस अवसर में भारतीय सहिद सैनिक स्कूल के प्रधानाचार्य विशन सिंह मेहता ,, डा मनोज बिष्ट ,भूपेंदर बिस्ट, खीमराज देउपा, गोविंद बोरा आदि मौजूद थे l संचालन दीपक कुमार भोलू ने किया l







