ग्रामीण क्षेत्रीय प्रीमियर लीग खुर्पाताल क्रिकेट प्रतियोगिता में सीलमोड़ीया की टीम ने जीत हासिल कर ट्रॉफी पर किया कब्जा, भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता हेम आर्य रहे मुख्य अतिथि


नैनीताल। ग्रामीण क्षेत्रीय प्रीमियम लीग खुर्पाताल क्रिकेट प्रतियोगिता में आज फाइनल मुकाबला खेला गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा के वरिष्ठ नेता हेम आर्य रहे। इस दौरान आयोजकों ने मुख्यअतिथि को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। प्रतियोगिता का शुभारंभ सांस्कृतिक कार्यक्रमों से किया गया। इस दौरान मैदान में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में नैनीताल जिले की 20 टीमों ने प्रतिभाग किया। आज खेले गए फाइनल मुकाबले में जगोड़ा की टीम ने 12 ओवर में सभी विकेट खोकर 136 रन बनाए,वही लक्ष्य का पीछा करते हुए सीलमोड़ीया की टीम ने 10 ओवर में एक विकेट खोकर जीत हासिल कर ली। मुख्य अतिथि ने विजेता टीम को 12000 और उपविजेता टीम को 8000 का इनाम देकर सम्मानित किया गया। अंपायर की भूमिका में भूपेंद्र कुमार और अजय कनवाल ने निभाई। मैच का देखा जोखा हाल हेमंत बिष्ट ने सुनाया। इस दौरान जिला पंचायत उपाध्यक्ष देवकी देवी,गोविंद अधिकारी, हंसी नेगी,प्रेमा मेहरा, क्षेत्र पंचायत सदस्य त्रिलोक राठौर,पूर्व प्रधान बजून गोविंद राणा, भूतपूर्व जिला पंचायत सदस्य गणेश मेहरा, विक्रम कनवाल, तारा कनवाल, मनीष कनवाल, बबलू राठौर दीपक बिष्ट दर्शन कनवाल व दिगंबर सिंह आदि मौजूद रहे।