कुमाऊं विश्वविद्यालय की विद्या परिषद की बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर लगी मुहर

नैनीताल l शनिवार को कुलपति प्रो० दीवान सिंह रावत की अध्यक्षता में विश्वविद्यालय विद्या परिषद की बैठक आनॅलाईन/ऑफलाईन (हाईब्रिड) माध्यम से आयोजित हुई, जिसमें सर्वसम्मति से कई नीतिगत और महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। विद्या परिषद के समक्ष कुलसचिव प्रो० अतुल जोशी ने बैठक का कार्यवृत्त प्रस्तुत किया।

बैठक में शारीरिक शिक्षा विभाग के अन्तर्गत सत्र 2023-24 से प्रारम्भ किये गए मास्टर ऑफ फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स साइंसेज स्ववित्तपोषित पाठ्यक्रम का विद्या परिषद् द्वारा अनुमोदन किया गया साथ ही प्री० पीएच०डी० कोर्स वर्क पाठ्यक्रम का अनुमोदन किया गया। बैठक में कुमाऊँ विश्वविद्यालय के महिला अध्ययन केन्द्र के अन्तर्गत सत्र 2023-24 से प्रारम्भ किये गए एम०ए० वीमेन स्टडीज (महिला अध्ययन) स्ववित्तपोषित पाठ्यक्रम का विद्या परिषद् द्वारा अनुमोदन किया गया। विद्या परिषद द्वारा विश्वविद्यालय के योग विभाग के अन्तर्गत सत्र 2023-24 से प्रारम्भ किये गए छः मासीय सार्टिफिकेट कोर्सों के पाठ्यक्रमों – योगा इंस्ट्रक्टर कोर्स, सर्टिफिकेट इन डी-एडिक्शन थ्रू योगा कोर्स, सर्टिफिकेट इन ह्यूमन कॉन्शसनेस का अनुमोदन किया गया। बैठक में विश्वविद्यालय द्वारा विभिन्न राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय संस्थानों के साथ पूर्व में किये समझौता ज्ञापन का अनुमोदन किया गया। साथ ही विश्वविद्यालय के अन्तर्गत विभिन्न संकायों/विभागों/विषयों के शोधार्थियों के आर०डी०सी० की कार्यवाही का विद्या परिषद् द्वारा अनुमोदन किया गया। विद्या परिषद द्वारा देवभूमि उद्यमिता योजना, उच्च शिक्षा विभाग, उत्तराखण्ड सरकार द्वारा भारतीय उद्यमिता संस्थान अहमदाबाद से संचालित एंटरप्रेन्योरशिप एंड न्यू वेंचर क्रिएशन पाठ्यक्रम को विश्वविद्यालय के परिसरों में स्नातक स्तर पर प्रवेशित छात्र-छात्राओं के लिए अनिवार्य किये जाने संबंधी प्रस्ताव का सर्वसम्मिति से अनुमोदन किया गया। इससे पूर्व विश्वविद्यालय की विद्या परिषद द्वारा कुलपति प्रो० दीवान एस रावत एवं कुलसचिव प्रो० अतुल जोशी का पुष्प गुच्छ प्रदान कर स्वागत किया गया। बैठक में निदेशक डी०एस०बी० परिसर प्रो० नीता बोरा शर्मा, संकायाध्यक्ष विज्ञान प्रो० चित्रा पांडे, संकायाध्यक्ष कला प्रो० पदम सिंह बिष्ट, संकायाध्यक्ष विज़ुअल आर्ट प्रो० एम०एस० मावड़ी, संकायाध्यक्ष एग्रीकल्चर प्रो० जीत राम, निदेशक आईक्यूएसी प्रो० संतोष कुमार, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो० संजय पंत, प्रो० एम०सी० जोशी, प्रो० शुचि बिष्ट, प्रो० गिरीश रंजन तिवारी, प्रो० अमित जोशी, प्रो० युगल जोशी, प्रो० विमल पांडे, प्रो० सीमा पांडे, प्रो० रमेश चंद्रा, सहायक कुलसचिव राकेश विश्वकर्मा, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी मान्यता श्री पूरन पाठक सहित अन्य सदस्य ऑनलाइन माध्यम से उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें 👉  नए साल के जश्न में नशे और हुड़दंग पर कड़ी नजर
Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement