एसडीएम और ईओ ने शहर में निरीक्षण कर पार्किंग की संभावनाएं तलाशी

नैनीताल। नैनीताल में पार्किंग की समस्या को देखते हुए प्रशासन व पालिका की ओर से कवायद शुरू कर दी है। अब पार्किंग संभावना को तलाशते व पार्किंग की समस्या के निस्तारण को पालिका प्रशासक और ईओ ने शहर में कई स्थलों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पॉकेट पार्किंग के लिए कई स्थल चिन्हित किये।

Advertisement

सोमवार को नगर पालिका प्रशासक एसडीएम केएन गोस्वामी ईओ राहुल आनंद ने शहर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने तल्लीताल डांठ, हल्द्वानी मार्ग, तल्लीताल बाजार, फांसी गधेरे और मल्लीताल क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सड़क किनारे और खाली पड़े स्थलों पर छोटे छोटे पार्किंग स्थल विकसित किये जाने की संभावनाएं तलाशी। तल्लीताल रोडवेज स्टेशन और अन्य स्थलों पर गंदगी मिलने पर उन्होंने तत्काल सफाई अभियान चलाने और सड़क किनारे अतिक्रमण कर रखे गए समान को जब्त और चालानी कार्रवाई करने के निर्देश अधीनस्थ अधिकारियों को दिए। हल्द्वानी रोड पर सार्वजनिक शौचालय बंद मिलने पर उन्होंने तत्काल संचालक को मौके पर बुलाने के निर्देश दिए। संचालक के नहीं पहुँचने पर उन्होंने शौचालय का ताला तुड़वाकर उसे लोगों के लिए खुलवा दिया। निरीक्षण में डीडीए अवर अभियंता हेम उपाध्याय, पालिका अभियंता डीएस मेहरा, पालिका एसआई उदयवीर सिंह, धर्मेश प्रसाद समेत तमाम लोग मौजूद रहे।

Advertisement
Ad
Advertisement
Advertisement