डामर उखड़ने से सड़क में बिखरी रेता, स्कूटी सवार रपटा
नैनीताल। नैनीताल हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग में ताकुला के समीप सड़क से डामर उखड़ गया है। डामर उखड़ने से रेता सड़क में फैल गई है। जिसमें देर रात एक स्कूटी सवार रपट गया। गनीमत रही कि बड़ा हादसा होने से टल गया। बता दें कि बीते कुछ समय पहले ही नैनीताल हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग में हनुमान मंदिर रूसी से रूसी बाईपास तक डामरीकरण आया कार्य एडीबी की ओर से किया गया था। लेकिन इन दिनों ठंड की शुरुआत होते ही ताकुला क्षेत्र में सड़क से डामर निकलने लगा है। हांलाकि बीते दिनों ही एडीबी ने पैच कार्य कराया लेकिन पाला गिरने व ठंड की वजह से डामर निकल गया और रेता सड़क में फैल गई है। सड़क में फैली रेत दो पहिया वाहन सवारों के लिए खतरा बनी हुई है। बुधवार रात ही एक स्कूटी सड़क में फैली रेता में रपट गई। गनीमत रही कि स्कूटी सवार को चोट नहीं आई । स्थानीय लोगों ने भी सड़क में फैली रेत हटाने की मांग की है।
एडीबी के सहायक अभियंता अनिल परिहार ने बताया कि सड़क में पैच कार्य पाले के चलते नहीं टिक पा रहा है। बताया कि फिलहाल सड़क में फैली रेत को साफ कर दिया जाएगा।