बिना डीएल ड्राईविंग करने पर स्कूटियां सीज

नैनीताल। तल्लीताल क्षेत्र में पुलिस ने नियमों को ताक में रख बाइक चलाने वालों के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है। देर रात पुलिस ने बिना डीएल ड्राइव करने पर तीन स्कूटियों को सीज कर दिया है। वहीं चार बाइक चालकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की है। एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा के निर्देश पर तल्लीताल पुलिस ने नियमों को ताक में रख बाइक चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरु कर दी है। सोमवार की देर रात तल्लीताल पुलिस ने क्षेत्र में अभियान चलाया। एसओ रमेश बोरा ने स्कूटी बाइकों को रोककर दस्तावेजों की जांच की। चैकिंग के दौरान तीन टैक्सी स्कूटियों में चालक बिना डीएल ड्राइव कर रहे थे। उन्होंने मौके पर ही तीनों स्कूटीयों को सीज कर दिया। एसओ रमेश बोरा ने बताया कि बिना दस्तावेज व बिना डीएल स्कूटी ड्राइव करने पर धोबीघाट निवासी अक्षय कुमार के खिलाफ़ कारवाई करते हुए यूके 04 टीबी7179, जोखिया निवासी सूरज आर्य के खिलाफ कार्रवाई करते हुए यूके 04 टीबी 4267 व तल्लीताल निवासी मनोज के खिलाफ कार्रवाई करते हुए यूके 04 टीबी 4583 को सीज कर दिया है। वहीं चार के खिलाफ चालानी कार्रवाई भी की है।

Advertisement