फेक आदेश पर स्कूलों ने अवकाश घोषित किया, बच्चों को लौटाया
नैनीताल। मौसम विभाग के अलर्ट के बाद जिला प्रशासन की ओर से कोई अवकाश घोषित नहीं किया गया था। खुद जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल ने साफ किया कि अवकाश नहीं है। आज आज सेंट जोसफ, सेंट मैरी कॉलेज के बच्चे स्कूल पहुंचे तो उन्हें यह कहकर घर भेज दिया कि आज अवकाश है और डीएम ने अवकाश घोषित किया है। सेंट मैरी कॉलेज प्रबंधन ने अर्द्ध वार्षिक परीक्षा वाले बच्चों को नहीं भेजा। बच्चे घर पहुंचे तो इसके बाद एसएमएस भेज दिया कि फिर स्कूल आ जाओ और देरी की कोई बात नहीं। उधर सरकारी स्कूलों तक भी यह फेक व एडिटेड आदेश भी पहुंचा तो उन्होंने कहा कि अवकाश कल ही घोषित होना चाहिए, अब तो स्कूल आ गए। वायरल आदेश से बच्चों की फजीहत हुई। डीएम ने साफ किया कि अवकाश नहीं है। फर्जी आदेश वायरल करने वालों पर कार्रवाई होगी।
Advertisement








