रक्षाबंधन के अवसर पर नगर के विद्यालय सेंट मेरीज कॉन्वेंट कॉलेज के इंट्रेक्ट क्लब छात्राओं ने पुलिस कर्मियों को राखी बाधी

नैनीताल। रक्षाबंधन के अवसर पर नगर के विद्यालय सेंट मेरीज कॉन्वेंट कॉलेज के इंट्रेक्ट क्लब छात्राओं ने तल्लीताल पुलिस थाने में पुलिसकर्मियों को राखी बाधी। इस दौरान एसओ रमेश बोहरा ने छात्राओं को महिला सुरक्षाकरण, महिला शासक्तिकरण,महिला हेल्पलाइन व महिला सेफ्टी समेत अन्य चीजों के बारे में जानकारी दी गई। वही विद्यालय की प्रधानचार्य सिस्टर मंजूषा ने कहा पुलिसकर्मी देश व समाज के प्रति कर्तव्यनिष्ठ होने पर अपना आभार उन्हें राखी बाँधकर प्रकट किया और आगे आने वाले समय में देश की रक्षा उन्नति व शान्ति की कामना की कानून व्यवस्था कायम रखने की आशा की। बताया की यह राखी छात्राओं द्वारा स्वयं बनाई गई है। वही छात्राओं ने कहा की पुलिस हमेशा तत्पर रहती है वो दिन रात अपने कार्य के प्रति सचेत रहते है जिनकी वजह से हमें सुरक्षा मिलती है जो एक भाई की तरह खडे रहते है जिन्हे राखी बाधने का अवसर मिला है। इस दौरान विद्यालय की प्रबंधक सिस्टर शिबा,भावना बिष्ट,अनुभा जोशी संदीप नेगी, चीता मोबाइल अमित गहलोत, संदीप कुमार, पुष्कर रौतेला, रविंद्र कुमार, राहुल कुमार, विजय सिंह, सुरेश बहादुर थापा, मब्बू मियाँ, रोटरी क्लब सुमित खन्ना समेत अन्य लोग मौजूद रहें।

Advertisement
Advertisement
Ad
Advertisement
Advertisement