श्री राम सेवक सभा द्वारा गुरुवार को सत्यनारायण कथा का आयोजन किया गया
नैनीताल l श्री राम सेवक सभा नैनीताल में श्री रामलीला के संपन्न होने पर सत्यनारायण की कथा की गई । पंडित भगवती प्रसाद जोशी तथा पंडित घनश्याम जोशी द्वारा कथा एवम पूजन संपन्न कराया गया । कथा में राजीव बिष्ट एडवोकेट हाई कोर्ट सपत्नीक यजमान रहे ।गणेश पूजा ,कथा तथा कथा के बाद भजन एवम आरती की गई । कथा समाप्ति पर भंडारा आयोजित हुआ जिसमें पूरी चना ,हलवा परोसा गया तथा बड़ी संख्या में लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया ।इस अवसर पर गिरीश जोशी ,मनोज साह ,अशोक साह ,जगदीश बावड़ी ,बिमल चौधरी ,राजेंद्र बिष्ट ,बिमल साह ,भुवन बिष्ट ,देवेंद् लाल साह ,आशा शर्मा मुकेश जोशी ,मोहित साह ,संतोष पांडे , मिथिलेश पांडे , सुरेंद्र बिष्ट ,राजू जेठी ,राजेंद्र लाल साह ,हरीश राणा , हीरा सिंह ,गोधन सिंह , प्रो ललित तिवारी ,
Advertisement