रेत का महल किताब संग्रह का हुआ प्रकाशन

नैनीताल। जीआईसी जौरासी खैरना से सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य कुंदन राम खतवाल की ओर से लिखित रेत का महल किताब संग्रह का प्रकाशन हो चुका है। मूल रूप से अल्मोड़ा जनपद के मनीला कुड़ीधार व वर्तमान में नैनीताल निवासी सेवानिवृत्ति प्रधानाचार्य कुंदन राम खतवाल ने बताया कि रेत का महल एक कविता संग्रह है।जिसमे कटी पतंग,सुई धागा,बिन तेरे हवा,भड़कते शोले, बुढ़ापा व्यवहार, त्रिशंकु,दलदल चींटी,अंधकार,फूल और कांटे, पानी तेरे कितने रूप, में कल हूं,सहित कुल 49 कविताएं संग्रहित है। कहां की उन्होंने इससे पूर्व विविध रूप आशु के इर्द-गिर्द नामक कविता संग्रह प्रकाशित हो चुकी है।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  संयुक्त कर्मचारी महासंघ कुमाऊं गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रांतीय आवाहन पर नियमितीकरण नियमावली कट ऑफ डेट 2025 को लेकर जारी किया जा रहा अनूठा पौधारोपण आंदोलन 364 वें दिन भी जारी रहा।
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement