सनातनी हर्ष हरियाणा जिला करनाल से पैदल यात्रा कर नैनीताल पहुंचे

नैनीताल l सनातनी हर्ष हरियाणा जिला करनाल से पैदल यात्रा प्रारंभ की इसमें 21 राज्य को पूर्ण करने के बाद वह नैनीताल प्रवेश किया यह एक यूट्यूबर भी है ऐसा चैनल mr.bhaibhai vlog नाम से है।
जो कि जिसमें 3 जुलाई को 380 दिन पूर्ण हुए थे नैनीताल में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के द्वारा स्वागत किया गया और उनको पूर्ण सहयोग किया गया
381 दिन पूर्ण नैनीताल का भ्रमण किया हिंदूवादी संगठन और सामाजिक लोगों से बात करके उनके सुझाव लिए ओर अपनी यात्रा का अनुभव बताया और सनातन संस्कृति बचने की बात की ओर
बजरंग दल ने पूर्ण समर्थन किया ।
जिसमें विश्व हिंदू परिषद के जिला सह मंत्री जी विवेक वर्मा जी बजरंग दल संयोजक कुणाल बेदी , सनातनी मनोज कुमार जी रौनक, किन्नू, अनुज ,कार्तिक और अन्य कार्यकर्ता ने उनको पूर्ण सहयोग किया ।
Advertisement