शैल कला संस्था ने गौरा देवी को 99वें जन्मोत्सव पर संगोष्ठी का आयोजन किया

Advertisement

नैनीताल l शैल कला एवं ग्रामीण विकास समिति (पंजी.1988) के तत्वावधान में चिपको आंदोलन की प्रेरणाश्रोत गौरा देवी के 99वें जन्मोत्सव पर एक विचार गोष्ठी एवं सम्मान समारोह का आयोजन सहस्त्रधारा रोड़ स्थित संस्था के कार्यालय में हुआ l संगोष्ठी का शुभारम्भ पर्यावरण विद चन्दन सिंह नेगी, आर.एस.एस. के महानगर पदाधिकारी गोविन्द कठैत, संस्था के संस्थापक अध्यक्ष स्वामी एस. चन्द्रा ने संयुक्तरुप से गौरा देवी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया l स्वामी ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए गौरा देवी के जन्मोत्सव पर कार्यक्रम करने का उददेश्य की जानकारी दी, बताया कि पिछले 16-17 वर्षों से गौरा देवी जी का जन्मोत्सव मनाया जा रहा है,
इसी क्रम में सर्वश्री गोविन्द कठैत, संजय थापा, गोविन्द गुसाई, आनंद स्वरूप को सामाजिक कार्य के क्षेत्र योगदान के लिये अंगवस्त्र, पौधे एवं गौरा देवी का चित्र भेंट कर सम्मानित किया l मुख्यवक्ता पर्यावरणविद चन्दन सिंह नेगी ने कहा हम लोग यहां पर गौरा देवी जी का जन्मोतस्व मना रहे हैं गौरा देवी सिर्फ उत्तराखंड के लिए नहीं पूरे भारत के लिए पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में हमारे प्रेरणास्रोत रही है, आज जिस तरीके से पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है, हमारे कृषि में जो पेस्टिसाइड लगता है, हमारी मिट्टी, पानी, हवा प्रदूषित हो रही है, हमें अपने वातावरण को बचाने के लिए ज़िन्होने हमारे जंगल बचाए हैं उनको याद करना जरूरी है,
गौरादेवी जी ने 1974 में वन एवं पर्यावरण को बचाने के लिए एक बड़ा अभियान किया था जिसे चिपको आंदोलन के रूप में पूरी दुनिया जानती है,
गोविन्द कठैत ने कहा कहा की आज हम ग्लोबल वार्मिंग और पर्यावरण में बढ़ते प्रदूषण के दुष्परिणाम देख रहे हैं, ऐसे में गौरा देवी अधिक प्रासंगिक हो जाती हैं, पर्यावरण संकट से बचने के लिए हमें गौरा देवी के पद चिन्ह पर चलने की जरूरत है l आनंद स्वरूप ने बताया कि राज्य स्थापना दिवस से संस्था पहाड़ के किसानों की आय बढ़ाने एवं कृषि के क्षेत्र में स्वरोजगार के प्रति जागरुक करने के उददेश्य से मोटे अनाज एवं शुद्ध सामान की आपूर्ती हेतु करने जा रही है l कार्यक्रम में सर्वश्री संजय थापा, गोविन्द सिंह गुसाई, अपने विचार रखें. सामाजिक कार्यकर्ता आनंद स्वरूप, अभ्यंश चन्द्रा, पूजा चन्द्रा, श्रीमती नीता चन्द्रा ने विशेष सहयोग किया l

यह भी पढ़ें 👉  नगर कांग्रेस कमेटी के नगर अध्यक्ष अनुपम कबड़वाल ने आक्रोश रैली पर आभार जताया

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement