साह चौधरी समाज द्वारा शैक्षिक युवा उत्कृष्टा और बुजुर्ग सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया

नैनीताल l साह चौधरी समाज द्वारा शैक्षिक युवा उत्कृष्टा और बुजुर्ग सम्मान कार्यक्रम का आयोजन रॉयल होटल में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व स्पोर्ट्स ऑफिसर कुमाऊं यूनिवर्सिटी श्री घनश्याम लाल साह जी और विशिष्ट अतिथि कुरुमांचल बैंक के सचिव श्री संजय साह रहे। स्वर्गीय जगमोहन लाल साह को इस वर्ष का साह चौधरी स्मृति सम्मान दिया गया। मनोज साह जगाती को शहर के एकमात्र समाज के युवा सभासद बनने पर सम्मानित किया गया। हमारे समाज के युवा उत्कृष्ट सम्मान इस वर्ष
भास्कर साह सुमित साह श्रण्या साह कल्याणी साह गंगोला को दिया गया। स्वेता साह को भी सम्मानित किया गया। शैक्षिक उत्कृष्ट सम्मान इस वर्ष
शिवांश साह गंगोला
चैतन्या साह भव्या साह महिमा साह
दिव्यांश साह प्रियांशी साह को दिया गया।
इस वर्ष समाज के छोटे बच्चों द्वारा भी कार्यक्रम प्रस्तुत किया गए लावण्या साह स्वर्णा साह नंदा तेजस्विनी साह
शैली साह द्वारा अपनी प्रस्तुति दी गई।
इस वर्ष का मुख्य आकर्षण नैनीताल के तालाब में 1960 में तैराकी करके और लेक क्रॉस करने वाली मातृ शक्ति को दिया गया। मुख्य रूप से श्रीमती शीला साह और स्वर्गीय मंजू साह बिष्ट द्वारा 19/06/1960 को मल्लीताल से तल्लीताल तक लेक क्रॉस किया गया इसके अलावा नैनीताल के तालाब में तैराकी करके समाज के बंधनों को तोड़कर समाज की लड़कियों के लिए नए रास्ते खोले जिसके लिए
श्रीमती शीला साह श्रीमती मीना साह श्रीमती हेमलता साह श्रीमती शुभा साह श्रीमती पूनम साह श्रीमती गीता साह श्रीमती सुनीता साह सुश्री लीला साह
और स्वर्गीय मंजू साह बिष्ट के परिवार को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन शैलेंद्र साह द्वारा किया गया। कार्यक्रम में पद्म श्री अनूप साह, घनश्याम लाल साह, राखी साह, वेद साह, डा. विनीता साह, रश्मि साह, ईशा साह, बृज लाल साह, दिग्विजय चौधरी, वंदना चौधरी,संगीता साह,ललित मोहन साह,विमल चौधरी,बिमल साह आदि उपस्थित थे तथा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अध्यक्ष सुरेश लाल साह सचिव सुरेश चंद्र चौधरी, शैलेन्द्र चौधरी, मयंक साह, मोहित साह, हर्षित साह , मोहित लाल साह, मयंक साह, विमल साह ,मनोज साह ,हितेश साह और महिला उपाध्यक्ष श्रीमती भारती साह द्वारा योगदान दिया गया।

Advertisement
यह भी पढ़ें 👉  124 वी जयंती पर डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी को श्रद्धांजलि, समान आचार संहिता लागू करना डॉ.मुखर्जी को श्रद्धांजलि अर्पित करो -राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल आर्य, राष्ट्रवाद के प्रहरी थे डॉ मुखर्जी- प्रवीण आर्य
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement