श्री राम सेवक सभा के तथावधान में जनेऊ संस्कार कार्यक्रम 23 जनवरी को होगा

श्री राम सेवक सभा नैनीताल दारा प्रत्येक वर्ष की भांति नैनीताल l इस वर्ष भी वसंत पंचमी 23 जनवरी शुक्रवार की दिन रामसेवक सभा भवन में उपनयन (जनेऊ संस्कार) की तैयारी शुरू कर दी गई है जिसमें सभा भवन को रंग रोगन रंगीन झंडियों व झंडे आदि लगाकर भव्य तैयारी की जा रही है उसकी तैयारी में सभा की कार्यकर्ता तैयारी में लगे इस वर्ष तीन दर्जन बटुकों द्वारा पंजीकरण कराया गया है इनका उपनयन जनेऊ संस्कार बसंत पंचमी की विधि विधान के साथ सम्पन्न किया जाएगा । बसंत पंचमी ज्ञान, कला और संगीत की देवी सरस्वती के जन्म का प्रतीक है। इस दिन लोग पीले रंग के कपड़े पहनते हैं, पीली चीजें अर्पित करते हैं और मां सरस्वती की पूजा करते हैं जो- बसंत ऋतु के आगमन का प्रतीक है।- इस दिन पूजा-पाठ करने से जीवन के अंधकार का नाश होता है और सभी कामों में सफलता मिलती है।- छोटे बच्चों की शिक्षा की शुरुआत , जनेऊ के लिए यह दिन बेहद शुभ माना जाता है ।इस वर्ष बसंत पंचमी 2026 की तारीख और समय:- बसंत पंचमी 2026: 23 जनवरी, शुक्रवार है।
तैयारी में रामसेवक सभा की अध्यक्ष मनोज शाह, महासचिव जगदीश बवाडी, प्रबंधक विमल चौधरी, ललित साह, कैलाश बोरा आशु, गिरीश एडवोकेट मनोज शाह, मोहित लालसाह, हीरा रावत शामिल रहे।








