सभासद मनोज साह जगाती जल संस्थान कार्यालय में धरने पर बैठे


नैनीताल। शहर में लगातार पानी और सीवर की समस्याएं बढ़ रही है। अनेक बार शिकायत करने के बाद भी इनका कोई हल नहीं निकलता। नगर के उनके क्षेत्र में काफी समय से पानी की समस्या चल रही है कई दफा जल संस्थान में शिकायत भी की गई लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ। जिसके बाद शनिवार को नगर पालिका स्थित जल संस्थान कार्यालय के बाहर सभासद मनोज साह जगाती धरने पर बैठे l उन्होंने कहा कि यदि जल्द ही इस समस्याओं को दूर नहीं किया जाता है तो आगे जाकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन और आमरण अनशन किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी जल संस्थान विभाग की होगी। उन्होंने कहा कि इसके अलावा नगर के कई अन्य क्षेत्रों में लगातार सीवर बह रहा है उन्होंने उसे भी ठीक करने की मांग जल संस्थान के अधिकारियों से की l

Advertisement