विपरीत दिशा में बाइक दौड़ाना युवक को महंगा
नैनीताल। नैनीताल की अपर मॉलरोड पर विपरीत दिशा में युवक को बाइक दौड़ाना महंगा पड़ गया। पुलिस ने युवक को फटकार लगाते हुए चालानी कार्रवाई की। मंगलवार को कुमाऊँ आयुक्त डीपक रावत की ओर से मॉलरोड का निरक्षण किया जा रहा था। निरीक्षण के दौरान पुलिस भी यातायात व्यवस्था बनाने में जुटी हुई थी। इस दौरान एक युवक तेज गति में यूके 04 एक्स 6813 बाइक अपर मॉलरोड पर विपरीत दिशा से दौड़ाते हुए मल्लीताल की ओर आया। इस दौरान पुलिस ने युवक को रोका लेकिन वह नहीं रुका लेकिन टीएसआई हरीश फ़र्त्याल व एएसआई शंकर लाल ने उसको आगे जाकर रोक लिया। पुलिस ने युवक को जमकर फटकार लगाई। जिसके बाद युवक ने अपनी गलती मान माफी मांग ली। एएसआई शंकर लाल ने बताया कि मल्लीताल निवासी इर्शाद के खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई है।
Advertisement



Advertisement