मल्लीताल क्षेत्र में गाड़ी पड़ाव दिल्ली दरबार रेस्टोरेंट में बासी बिरयानी खिलाने पर हंगामा

नैनीताल l एक रेस्टोरेंट स्वामी पर बासी (पुरानी/खराब) बिरयानी खिलाने का आरोप लगाते हुए कुछ ग्राहक कोतवाली पहुँच गए, जिसके बाद खाद्य विभाग ने दुकान से सैम्पल लेकर टैस्टिंग को भेज दिए। रेस्टोरेंट पर पहले भी ऐसे ही आरोप लगने के बाद आयुक्त कुमाऊँ ने इसे सील कर दिया था।
नैनीताल में मल्लीताल के गाड़ी पड़ाव क्षेत्र में मांसाहारी भोजन खिलाने वाले एक रेस्टोरेंट पर लगातार दूसरी बार बासी खाना खिलाने के आरोप लग रहे हैं। नगर के संजय कुमार और उनके भोजन प्रेमी साथी लज़ीज़ खाने की तलाश में उक्त रेस्टोरेंट पहुंचे और चिकन बिरयानी का आर्डर किया। रेस्टोरेंट स्वामी की तरफ से बिरयानी परोसी गई। बासी बिरयानी की शिकायत को होटल प्रबंधन ने सिरे से नकार दिया। संजय ने कोतवाली में दिए अपने शिकायती पत्र में कहा है कि जैसे बिरयानी और उसके साथ आई चटनी को खाया तो उसमें से बदबू आने लगी। चिकन के पीस काले पड़े थे। उन्होंने इसकी शिकायत खाद्य सुरक्षा विभाग के इंस्पेक्टर से भी की जिन्होंने रेस्टोरेंट से सैम्पल ले लिए। आरोप लगाया कि यही बिरयानी पर्यटकों को भी परोसी जा रही है। उन्होंने, कोतवाली प्रभारी से भी उचित कार्यवाही करने की गुजारिश लगाई है। युवाओं ने इसपर कोतवाली में प्रभारी कोतवाल से वार्ता की।

