मल्लीताल में युवकों के बीच मारपीट, कोतवाली में बवाल
नैनीताल। मल्लीताल डीएसए मैदान में किसी बात को लेकर युवकों के दो गुटों के बीच मारपीट हो गई। मारपीट में एक युवक के घायल होने के बाद मामला कोतवाली पहुंचा तो वहां भी बवाल हो गया। जिसके बाद पुलिस ने मारपीट करने वाले तीन युवकों के खिलाफ कार्रवाई की है। जानकारी के अनुसार मंगलवार की दोपहर मल्लीताल डीएसए मैदान में युवकों के दो गुटों में विवाद हो गया। विवाद बढ़ा तो कुछ युवकों ने एक युवक को पीट दिया। जिसके बाद दूसरे गुट के युवकों ने बीच बचाव किया तो मामला बढ़ गया और मारपीट शुरू हो गई। मामला बढा तो डीएसए मैदान में भगदड़ मच गई। इस दौरान मैदान में खेल रहे खिलाड़ी भी बीच बचाव के लिए पहुंच गए। जिसके बाद चोटिल प्रदीप कुमार को अस्पताल पहुंचाया। वहीं मारपीट करने वाले युवकों को अन्य लोग कोतवाली ले आये। जहां युवकों के परिजनो के आने के बाद भी हंगामा होता रहा। जिसके बाद पुलिस को सख्ती से भीड़ को कोतवाली से हटाना पड़ा। लेकिन शाम तक मामला नहीं सुलझा। जब पुलिस ने कार्रवाई की बात कही तो युवक शांत हुए। एसएसआई दीपक बिष्ट ने बताया कि चोटिल के इलाज को लेकर दोनों पक्षों की आपसी समझाैता हो गया। वहीं मारपीट करने वाले तीन युवकों खुर्पाताल निवासी अरूणव, ध्रुवांश व नैनीताल निवासी रूद्र दशानंद के खिलाफ पुलिस एक्ट में कार्रवाई की है।


