बिजली की लाइन व पोलों को दुरूस्त करने के लिए 24 लाख 82 हजार स्वीकृत

नैनीताल। समीपवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की लाइन व पोलों को दुरूस्त करने के लिए उर्जा निगम को 24 लाख 82 हजार स्वीकृत हुए हैं। विभाग की ओर से शीघ्र लाइन व पोलों की मरम्मत की जाएगी।
बता दें कि डीएम वंदना सिंह की ओर से ग्रामीण क्षेत्रों में किए गए भ्रमण में प्राप्त शिकायतों के त्वरित निस्तारण के लिए उर्जा निगम को निर्देश दिए थे। विभाग की ओर से ओखलकांडा व भीमताल ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्रों में झूलती बिजली की लाइनों की मरम्मत करने व टूटे हुए 229 विद्युत पोलों को बदलने को लेकर प्रस्ताव भेजा। ईई एसके सहगल ने बताया कि विभाग को वित्तीय स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। साथ ही निविदा संबंधी प्रक्रिया भी की जा चुकी है। 2025 के अंत तक उक्त कार्यों को किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड ग्रामीण बैंक के ऊंचा पुल हल्द्वानी स्थित केंद्रीय प्रसंस्करण सेल का बैंक अध्यक्ष हरिहर पटनायक द्वारा विधिवत उद्घाटन

Advertisement
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Advertisement