बिजली की लाइन व पोलों को दुरूस्त करने के लिए 24 लाख 82 हजार स्वीकृत

नैनीताल। समीपवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की लाइन व पोलों को दुरूस्त करने के लिए उर्जा निगम को 24 लाख 82 हजार स्वीकृत हुए हैं। विभाग की ओर से शीघ्र लाइन व पोलों की मरम्मत की जाएगी।
बता दें कि डीएम वंदना सिंह की ओर से ग्रामीण क्षेत्रों में किए गए भ्रमण में प्राप्त शिकायतों के त्वरित निस्तारण के लिए उर्जा निगम को निर्देश दिए थे। विभाग की ओर से ओखलकांडा व भीमताल ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्रों में झूलती बिजली की लाइनों की मरम्मत करने व टूटे हुए 229 विद्युत पोलों को बदलने को लेकर प्रस्ताव भेजा। ईई एसके सहगल ने बताया कि विभाग को वित्तीय स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। साथ ही निविदा संबंधी प्रक्रिया भी की जा चुकी है। 2025 के अंत तक उक्त कार्यों को किया जाएगा।

यह भी पढ़ें 👉  नगर कांग्रेस कमेटी नैनीताल द्वारा भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की 41वीं पुण्यतिथि एवं भारत रत्न स्व. सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर दोनों महापुरुषों को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए, पार्टी कार्यालय तल्लीताल में गोष्ठी का आयोजन किया गया

Advertisement
Ad
Advertisement