रोटरी क्लब छात्राओं को छात्रवृत्ति देने के साथ ही सामाजिक कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर करेगा भागीदारी

नैनीताल रोटरी क्लब की ओर से गुरूवार को नगर के
प्रतिष्ठित बोट हाउस क्लब में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान क्लब की ओर से दस छात्राओं को सात वर्ष तक प ढ़ाई का खर्च स्वयं वहन करने समेत कई अहम फैसले लिए गए। बता दें कि बेटी बचाओं- बेटी पढ़ाओं की पहल को आगे बढ़ाते हुए रोटरी क्लब नैनीताल के मेधावी स्कूली छात्र छात्राओं को छात्रवृत्ति देगा साथ ही शहर के स्कूलो मैं पढऩे वाली निर्धन परिवारों की 10 छात्राओं को 7 वर्ष तक पढ़ाई का खर्च भी उठाएगा। कार्यक्र में रोटरी क्लब के डिस्ट्रिक्ट गर्वनर विवेक गर्ग ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। उन्होंने क्लब की ओर से देश और विदेशों में किये जा रहे सामाजिक कार्यों की विस्तृत जानकारी दी। इस बीच क्लब के नैनीताल अध्यक्ष नरेंद्र लांबा ने कहा कि नैनीताल ईकाई की ओर से बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के तहत दस निर्धन छात्राओं को पढ़ाने का संकल्प लिया गया है। जिसके तहत क्लब की ओर से अगले सात वर्ष तक छात्राओं की पढ़ाई का पूरा खर्च उठाया जाएगा। इस बीच क्लब पदाधिकारियों ने छात्राओं छात्रवृत्ति का वितरण किया। इस दौरान मुख्य अतिथि ने नैनीताल ईकाई के इस प्रयास की सराहना की। उन्होंने पत्रकार वार्ता कर कहा कि रोटरी क्लब समाज हित में विभिन्न कार्य कर रहा है। पोलियो उन्मूलन के बाद अब क्लब ने देश को 2025 तक पूर्ण रुप से साक्षर बनाने का अभियान शुरू किया है। जिसके लिए डिजिटल माध्यम से ऑनलाइन पाठ्यक्रम संचालित किये जा रहे है। साथ ही सरकारी विद्यालयों को संसाधनों से परिपूर्ण कर स्मार्ट स्कूल के रुप में विकसित किया जा रहा है। जिसमें क्लब पूरी तरह से आर्थिक सहयोग कर रहे है।इस बीच उन्होंने पहले चरण में चिह्नित की गई पांच छात्राओं को पहली छात्रवृत्ति के चैक प्रदान किये। कार्यक्रम में चीफ डिस्ट्रिक्ट सचिव गौरव जैन, अशोक मित्तल, गुलराज लहरी, नरेंद्र लांबा, विक्रम सियाल, सुमित खन्ना, वेद साह समेत अन्य लोग मौजूद रहे।इससे पूर्व नैनीताल दौरे पर पहुंचे रोटरी क्लब के डिस्ट्रिक्ट गर्वनर विवेक गर्ग ने क्लब की ओर से मेहरागांव में स्थापित इंद्रशील अस्पताल नैनीताल के कैनेडी पार्क में स्थापित ओपन जिम, पुस्तकालय के समीप स्थित सेल्फी प्वाइंट का निरीक्षण किया। जहां उन्होंने क्लब की ओर से किये गए प्रयासों की जानकारी ली। देर शाम बोट हाउस क्लब में ही आयोजित कार्यक्रम में शहीद सैनिक स्कूल को दस कम्प्यूटर किट भेंट किये गए। क्लब के प्रयासों से विद्यालय में कप्यूटर लैब स्थापित किये जाने पर प्रधानाचार्य बिशन मेहता ने क्लब व पदाधिकारियों का अभार प्रकट किया।












यह भी पढ़ें 👉  ऑल सेंट्स’ कॉलेज, नैनीताल में ‘कॉस्मिक कार्निवल 2025’ का सफल आयोजन, देश-विदेश के विद्यालयों के विद्यार्थियों ने विज्ञान और खगोल के रहस्यों को जाना




Advertisement
Ad
Advertisement