रोटरी क्लब नैनीताल करेगा नवजात शिशु बेटी के जन्म पर विशेष स्वागत


नैनीताल l बी डी पांडे हॉस्पिटल, नैनीताल तथा आसपास के सरकारी प्राथमिक चिकित्सालय में जाड़ों के मौसम में जन्म लेने वाली नवजात बेटी शिशु को रोटरी के सदस्य हॉस्पिटल में जा कर ऊनी बेबी सूट और बेबी कम्बल भेंट करेंगे । इस कार्यक्रम को शरद ऋतु के दौरान रोटरी क्लब नैनीताल द्वारा स्वचालित किया जाएगा और कुल 101 बेबी सेट और ऊनी कम्बल वितरित किए जाएंगे इसी श्रंखला का शुभारंभ बी डी पांडे हॉस्पिटल के जच्चा _ बच्चा वार्ड में 15 दिसंबर को प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर द्रौपदी गर्भयाल और सिस्टर जानकी कनवाल एवम हॉस्पिटल के अन्य स्टाफ की उपस्थिति में रोटरी मंडल 3110 के असिस्टेंट गवर्नर विक्रम स्याल और अध्यक्ष नरेंद्र लांबा ने ये किट 15 दिसंबर जन्मी 4 नवजात शिशु बेटियों को बांट कर इस योजना का शुभारंभ किया । बी डी पांडे हॉस्पिटल के द्वारा दिए गए आंकड़ों के अनुसार एक माह में औसतन 60 बच्चे जन्म लेते है जिनमे 50 से 60 प्रतिशत बेटी जन्म लेती हैं ।

Advertisement
Advertisement
Ad
Advertisement
Advertisement