रोटरी क्लब नैनीताल ने सौड गांव में स्वास्थ्य शिविर लगाया

नैनीताल l रोटरी क्लब नैनीताल ने 7 जनवरी को सौड गांव में निः शुल्क स्वास्थ शिविर लगा कर गांव से आए 121 मरीजों की जांच की और मुफ्त दवाई वितरित की गईं। स्वास्थ शिविर में बी डी पांडे अस्पताल के डॉक्टर दुग्ताल , डॉक्टर अनिरुद्ध गंगोला , आंखों के विशेषज्ञ डॉक्टर झॉ ने निःशुल्क जांच की ।
जांच के दौरान 3 वृद्ध मरीज मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए तैयार पाए गए । इस शिविर में रोटरी मंडल 3110 के सह गवर्नर विक्रम स्याल , अध्यक्ष नरेंद्र लांबा, भावी अध्यक्ष मनोज लांबा , जितेंद्र शाह ,शैलेंद्र शाह , सौर गांव के वरिष्ठ सेवा भावी वीरेंद्र आदि उपस्थित रहे ।

Advertisement
Advertisement
Ad
Advertisement
Advertisement