रोटरी क्लब नैनीताल ने मकर संक्रांति के पावन पर्व पर किया भव्य पतंग बाजी का आयोजन ।


नैनीताल l रोटरी क्लब नैनीताल ने मकर संक्रांति के उपलक्ष में डीएसए मैदान में 10.30 बजे विभिन्न विद्यालयों के छात्र छात्राओं को आमंत्रित कर उन्हे पतंग और मांझा भेंट कर गगनचुंबी पतंग बाजी का विशेष आयोजन कराया ।इस कार्यक्रम को रोटरी मंडल 3110 के तत्वाधान में आयोजित करने का उद्देश्य था नई पीढ़ी को हमारी संस्कृति और पुरानी रीत की झलक दिखाना और भूले बिसरे खेलों से अवगत कराना , इस अवसर पर रोटरी क्लब के अध्यक्ष नरेंद्र लांबा, सह गवर्नर रो विक्रम स्याल , सुमित खन्ना , सैनिक विद्यालय के प्रधानाचार्य बिशन सिंह मेहता , सैनिक विद्यालय के छात्र और राजकीय पॉलीटेक्निक के छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया ।

Advertisement
Ad Ad
Advertisement